बाल मजदूरी पर slogan/नारा- child labor slogans in Hindi

बाल मजदूरी का मुख्य कारण गरीबी है। जहां माता-पिता के पास समुचित रोजगार नहीं होता, बच्चों के परवरिश लायक आर्थिक साधन नहीं होते और सरकार की ओर से बच्चों की निःशुल्क शिक्षा और देखभाल की व्यवस्था नहीं होती, वहीं बाल मजदूरी का रिवाज प्रचलित होता है। बाल मजदूरी (बाल श्रम) पर रोकथाम के लिए भारत सरकार ने 1986 में बाल-मजदूरी (प्रतिबंध एवं विनियमन) अधिनियम लागू किया। बाल श्रम (या बाल मजदूरी) किसी भी समाज के लिए एक कलंक की तरह है। आइए पढ़ें बाल मजदूरी रोकने के प्रयास में सहायक कुछ रोचक नारों/स्लोगन का यह संकलन – बाल मजदूरी पर slogan/नारा – child labor slogans in Hindi :

बाल मजदूरी पर slogan/नारा- balmajduri slogan
bal majduri par slogan

कारखाना नहीं पाठशाला दो, हमें बचपन का अधिकार दो!

बच्चों को रोजगार नहीं, शिक्षा का अधिकार दो!

कलम, किताबें, बस्ता दो बचपन का अधिकार दो!

बाल मजदूरी पर slogan

बाल श्रम पर slogana – बाल मजदूरी उन्मूलन पर नारा/slogana

आज पढ़ा दो तुम हमको कल जगमग कर देंगे हम जग को!

बाल मजदूरी पर slogan/नारा

सब मिलकर खाएं कसम, बाल मजदूरी करें खतम!

बाल मजदूरी व्यापार है, शिक्षा बच्चों का अधिकार है!

मिलकर कदम उठाएंगे, बाल मजदूरी हटाएंगे!

child labor slogans in hindi

बाल श्रम पर स्लोगन

मिहनत मजदूरी ना करवाओ, इन हाथों में कलम थमाओ!

न छीनो बचपन का अधिकार, बंद करो बाल मजदूरी का व्यापार!

बाल मजदूरी पाप है, इसके जिम्मेदार हम और आप हैं!

child labor slogans in hindi

बचपन के कंधे पर जिम्मेदारी नहीं, खेलने और पढ़ने का अधिकार दें!

बच्चों को दें शिक्षा का पंख, तभी बजे प्रगति का शंख!

बाल मजदूरी पर स्लोगन

बाल मजदूरी बंद हो, बचपन के मुख पर आनंद हो!

बच्चे ही भगवान की मूरत हैं, ये ही प्रगति की सूरत हैं!

bal majduri par slogan/nara
child labor slogans in hindi

इन हाथों में इमारत की ईंटें नहीं, राष्ट्रनिर्माण की ईंटें थमाएं।
बच्चों को बाल मजदूर नहीं, राष्ट्रनिर्माता बनाएं॥

इनको करने दो पढ़ाई, ना करवाओ इनसे कमाई!

बचपन बचाओ, बाल श्रम हटाओ!

child labor slogans in hindi

और पढ़ें-

About admin 111 Articles
फलसफा यही कि चलते रहना, सीखते रहना और बांटते रहना। अपने बारे में मुझे लगता है यही काफी है, बाकी हम भी आपकी तरह ही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply